Thursday, September 19, 2024

UP में भी अदाणी समूह को बड़ा झटका, प्रीपेड मीटर लगाने का टेंडर रद्द, जानिए वजह

लखनऊ. अमेरिकी रिसर्च एजेंसी हिंडगनबर्ग की अदाणी समूह को लेकर रिपोर्ट आने के बाद देश में खलबली मच गई है. अदाणी समूह को लगे वैश्विक झटकों के बीच उत्तर प्रदेश में भी जोरदार झटका लगा है. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने कंपनी का स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का टेंडर निरस्त कर दिया है. इसकी लागत लगभग 5400 करोड़ है.

इस टेंडर की दर अनुमानित लागत से करीब 48 से 65 प्रतिशत अधिक थी, जिसकी वजह से इसका शुरू से ही विरोध हो रहा था. अब पश्चिमांचल, पूर्वांचल, दक्षिणांचल और डिस्कॉम के टेंडर पर भी नजरें टिकी हुई हैं. दक्षिणांचल में भी अदाणी समूह का टेंडर है. बता दें कि प्रदेश में करीब 2.5 करोड़ प्रीपेट स्मार्ट मीटर लगने हैं. इनके लिए 25 हजार करोड़ के टेंडर हुए हैं. इसमें मैसर्स अदाणी पावर ट्रांसमिशन के अलावा जीएमआर व इनटेली स्मार्ट कंपनी ने टेंडर का पार्ट दो हासिल किया था. इन्हें कार्य करने का आदेश जारी होने वाला था, लेकिन इनके टेंडर की दर को लेकर विरोध होने लगा.

टेंडर के प्रस्ताव के मुताबिक, हर मीटर की कीमत करीब नौ से 10 हजार रुपया पड़ रही थी. जबकि अनुमानित लागत छह हजार रुपए प्रति मीटर है. इस मामले में यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रति मीटर अधिक मूल्य होने के मामले में ऊर्जा मंत्रालय से सलाह ली, लेकिन वहां से फैसला कॉरपोरेशन पर ही छोड़ दिया गया. इस बीच उपभोक्ता परिषद ने महंगा मीटर लगाकर उपभोक्ताओं पर भार डालने का आरोप लगाया और मामले में मुख्यमंत्री से शिकायत की.परिषद ने नियामक आयोग में याचिका भी दायर कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता (वित्त) अशोक कुमार ने अदाणी समूह का टेंडर निरस्त कर दिया है. अब अन्य वितरण निगम और डिस्कॉम पर निगाह लगी हुई है.

.

Related Posts

Comments

Recent Stories