Sunday, December 7, 2025

Bhilai Suicide Case : भिलाई में युवक ने मां की मौत के तीसरे दिन की आत्महत्या, सुसाइड नोट में दर्द बयां

Bhilai Suicide Case : भिलाई (छत्तीसगढ़)। भिलाई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मां के निधन के तीन दिन बाद बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव सोमवार सुबह पास के एक टावर में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और तलाशी के दौरान युवक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया।

Daughter Returns Home After 13 Years : 13 साल बाद घर लौटी बेटी, SIR प्रक्रिया बनी परिवार के मिलन की वजह

सुसाइड नोट में लिखा— “मां के जाने से टूट गया हूं”

जांच के दौरान पुलिस को मिले सुसाइड नोट में युवक ने साफ लिखा कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान था और मां के निधन के बाद वह खुद को संभाल नहीं पा रहा था। उसने लिखा कि मां उसकी सबसे बड़ी ताकत थीं और उनके जाने के बाद जिंदगी में कुछ नहीं बचा।सुसाइड नोट में किसी पर भी किसी तरह का आरोप नहीं लगाया गया है। युवक ने अपनी मर्जी से यह कदम उठाने की बात कही है।

टावर में लटका मिला शव

सुबह टहलने निकले कुछ लोगों ने टावर पर युवक को फंदे से लटका देखा। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतारा गया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान पुलिस ने कर ली है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिवार में दो दिन पहले ही मां के निधन से शोक का माहौल था, ऐसे में बेटे की मौत ने घर वालों को पूरी तरह तोड़ दिया।

मानसिक तनाव और अकेलापन बना वजह

पुलिस के अनुसार, युवक पिछले कई दिनों से अवसाद में था और मां के न रहने से उसकी स्थिति और खराब हो गई थी। प्रथम दृष्टया मामला मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

.

Recent Stories