Bhilai Steel Plant ,दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के साथ ऑनलाइन निवेश के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने अधिक मुनाफे का लालच देकर रिटायर्ड अधिकारी से करीब 37 लाख 50 हजार रुपये की रकम ऐंठ ली। जीवन भर की मेहनत से जमा की गई पूंजी गवाने के बाद पीड़ित सदमे में है।
CG News : छत्तीसगढ़ बंद के बीच रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर बवाल
जानकारी के अनुसार, सेवानिवृत्त अधिकारी से कुछ समय पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क किया और खुद को एक प्रतिष्ठित निवेश कंपनी का प्रतिनिधि बताया। ठगों ने शेयर और ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश कर हर महीने 4 प्रतिशत मुनाफा देने का भरोसा दिलाया।
ठगों के झांसे में आकर रिटायर्ड अधिकारी ने धीरे-धीरे अपनी बचत की बड़ी रकम निवेश कर दी। अलग-अलग किश्तों में उन्होंने करीब 37.50 लाख रुपये बताए गए खातों और ऐप के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय तक फर्जी डैशबोर्ड पर मुनाफा दिखाई देता रहा, लेकिन जब पीड़ित ने रकम निकालने की कोशिश की तो तकनीकी कारणों का हवाला देकर टालमटोल शुरू कर दी गई।
इसके बाद ठगों ने टैक्स, प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज के नाम पर और पैसे मांगने शुरू कर दिए। शक होने पर जब पीड़ित ने संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल नंबर बंद मिलने लगे और निवेश ऐप भी काम करना बंद कर गया। खुद को ठगा हुआ समझते ही रिटायर्ड अधिकारी ने परिजनों को जानकारी दी और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ठगों ने सुनियोजित तरीके से फर्जी निवेश प्लेटफॉर्म और डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर इस वारदात को अंजाम दिया। बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजेक्शन का विवरण खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।


