Bharat taxi नई दिल्ली | 23 अक्टूबर 2025| भारत में निजी कैब सर्विस कंपनियों को चुनौती देने के लिए अब सरकार खुद मैदान में उतर आई है। सहकारिता मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) ने मिलकर देश की पहली सरकारी सहकारी टैक्सी सेवा — “भारत टैक्सी” — शुरू करने की घोषणा की है।
इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट नवंबर 2025 से दिल्ली में शुरू होगा, जिसमें शुरुआती चरण में 650 ड्राइवरों को जोड़ा गया है। दिसंबर से यह सेवा देश के अन्य महानगरों में भी विस्तार पाएगी।
कैसे काम करेगा सहकारी मॉडल
“भारत टैक्सी” किसी निजी कंपनी द्वारा नहीं, बल्कि ड्राइवरों की सहकारी संस्था के रूप में संचालित होगी। यानी सभी सदस्य (ड्राइवर) इस सेवा के मालिक और लाभार्थी दोनों होंगे।
इसका उद्देश्य निजी कैब कंपनियों की तरह भारी कमीशन प्रणाली को खत्म करना और ड्राइवरों की आमदनी को सीधा बढ़ाना है।
Govardhan Puja: गोवर्धन पूजा में सिरहा पर चढ़ते गोवंश, ग्रामीण बोले- आस्था का प्रतीक है यह परंपरा
भारत टैक्सी की खासियतें:
-
हर राइड की 100% कमाई ड्राइवर को मिलेगी — कोई कमीशन नहीं लिया जाएगा।
-
ऐप और प्लेटफ़ॉर्म का संचालन पूरी तरह सहकारी मॉडल पर आधारित होगा।
-
किराया निर्धारण पारदर्शी होगा — दूरी और समय के आधार पर स्वचालित गणना।
-
ड्राइवरों को मिलेगा बीमा, सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य लाभ।
-
यात्रियों के लिए सरकारी सुरक्षा मानक और शिकायत निवारण हेल्पलाइन की सुविधा।


