Beldanga Babri Masjid foundation stone laying कोलकाता/मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले स्थित बेलडांगा में आज बड़ा धार्मिक और राजनीतिक माहौल बन गया है। तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर शनिवार को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की घोषणा कर चुके हैं। उनके समर्थक सुबह से ही सिर पर ईंट उठाकर शिलान्यास स्थल की ओर रवाना हो रहे हैं। क्षेत्र में सुरक्षा को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
हाईकोर्ट ने रोकने से किया इनकार, राज्य सरकार पर शांति बनाए रखने का दायित्व
शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने मस्जिद निर्माण कार्यक्रम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने साफ कहा कि कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था नियंत्रण में रखना और शांति बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होगी।
इसके बाद सरकार ने तुरंत सुरक्षा बढ़ाते हुए बेलडांगा और रानीनगर थाना क्षेत्रों में सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 19 टीमें, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), BSF और स्थानीय पुलिस की कई टीमें तैनात कर दी हैं। कुल मिलाकर 3 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी इलाके में मौजूद हैं।
TMC से निलंबन के बाद भी कार्यक्रम पर अडिग हुमायूं कबीर
हुमायूं कबीर ने 25 नवंबर को घोषणा की थी कि वे 6 दिसंबर को, यानी विवादित ढांचे के ध्वंस के 33 साल पूरे होने पर, बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे।
TMC ने 4 दिसंबर को उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया, लेकिन इसके बावजूद कबीर अपने कार्यक्रम पर कायम हैं।
शनिवार सुबह से बेलडांगा थाने और आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और सुरक्षाबल की तैनाती देखी जा रही है।
3 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना, विशाल मंच तैयार
प्रशासन और कबीर की टीम के बीच शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और सुरक्षा पर चर्चा हुई।
हुमायूं कबीर ने बताया—
-
कार्यक्रम में सऊदी अरब के धार्मिक नेता भी शामिल होंगे
-
कार्यक्रम के लिए 25 बीघा जमीन तैयार की गई है
-
150 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा विशाल मंच तैयार
-
400+ लोगों की बैठने की व्यवस्था
-
3 लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना
-
लोगों के लिए 60 हजार से ज्यादा बिरयानी पैकेट
-
प्रबंधन संभालने के लिए 3 हजार वॉलंटियर्स
-
कार्यक्रम स्थल NH-12 के पास होने से ट्रैफिक के लिए विशेष प्लान


