Beef Cooking Case डोंगरगढ़ (राजनांदगांव)। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में खुलेआम गौ मांस पकाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
महंगाई दर में बड़ी गिरावट, अगस्त में 2.07% से घटकर 1.54%
सूचना के अनुसार, कुछ अज्ञात लोग रेलवे स्टेशन के पास खुलेआम गौ मांस पका रहे थे। बजरंग दल के नगर संयोजक रिषभ डकहा के नेतृत्व में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ कर तुरंत पुलिस को सौंप दिया।
SP Transfer List: बढ़ते अपराध पर मुख्यमंत्री सख्त, तीन जिलों के SP कटघरे में
स्थानीय हिन्दू संगठनों का कहना है कि यह घटना संयोग नहीं है। डोंगरगढ़ में पिछले कई महीनों से गौ मांस की अवैध गतिविधियां चल रही हैं और यह घटनाएं पुलिस थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हो रही हैं। लोगों और संगठनों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि बार-बार गौ माता से जुड़ी घटनाएं क्यों हो रही हैं और पुलिस की पेट्रोलिंग कहां है।


