भारतीय महिला सेलेक्शन कमिटी ने 27 अप्रैल से शुरू होने वाली सीनियर महिला ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया है। इस ट्राई सीरीज में भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और श्रीलंका महिला टीम हिस्सा लेगी। पहले मैच में भारत का सामना श्रीलंका से होगा, यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसी मैदान पर ट्राई सीरीज के बाकी सभी मुकाबले भी खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान एक बार फिर हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। वहीं स्मृति मंधाना उपकप्तानी की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी।
रेणुका सिंह और शैफाली वर्मा स्क्वॉड से बाहर
इस ट्राई सीरीज के लिए ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है। हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के अलावा बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में प्रतिका रावल, हरलीन देयोल और जेमिमा रोड्रिग्स को चुना गया है। वहीं विकेटकीपर के रूप में ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया स्क्वॉड का हिस्सा हैं। WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलने वाली प्रमुख तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को नहीं चुना गया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तितास साधू भी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। चोटिल होने की वजह से इन दोनों खिलाड़ियो के सेलेक्शन पर कोई विचार नहीं किया गया है। वहीं शैफाली वर्मा को फिर से टीम से बाहर रखा गया है।
इन खिलाड़ियों को पहली बार मिली भारतीय टीम में जगह
ट्राई सीरीज के लिए भारत ने अपने स्क्वॉड में तीन नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया है। WPL में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रही लेफ्ट आर्म स्पिनर श्री चरणी को मौका मिला है, उन्होंने इस सीजन 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा तेज गेंदबाज शुचि उपाध्याय का भी चयन हुआ है, जिन्होंने चैलेंजर ट्रॉफी में 18 विकेट लेकर काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं गुजरात जायंट्स की तेज गेंदबाज काशवी गौतम को भी इस ट्राई सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। काशवी गौतम ने WPL 2025 में 11 विकेट लिए थे।
ट्राई सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय