Monday, December 8, 2025

Battery-powered vehicle protest: रोजगार बचाने सड़कों पर उतरे कुली, रायपुर रेलवे स्टेशन बना विरोध का केंद्र

Battery-powered vehicle protest रायपुर, 30 सितंबर 2025 | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर लाइसेंसी कुलियों ने सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन स्टेशन परिसर में चल रही बैटरी चालित कार (Battery Operated Vehicles) के खिलाफ किया गया, जिसे कुलियों ने अपने रोजगार पर सीधा हमला बताया है।

US shutdown : सरकारी शटडाउन: अमेरिकी कर्मचारियों और सेवाओं पर क्या पड़ेगा असर?

प्रदर्शन में कुली अकेले नहीं थे, बल्कि अपने परिवारों के साथ स्टेशन परिसर में जुटे और जमकर नारेबाज़ी की। कुलियों का कहना है कि रेलवे द्वारा शुरू की गई बैटरी ऑपरेटेड कार सेवा से उनका काम लगातार कम होता जा रहा है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।

Social Boycott : Social Boycott : सामाजिक फरमान: शादी में DJ पर प्रतिबंध, नियम तोड़ने पर ₹11,000 जुर्माना

बैटरी वाहन बने रोजगार का संकट

कुलियों का आरोप है कि यात्रियों को बैटरी चालित कार से सीधे प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे सामान उठवाने की ज़रूरत नहीं रह जाती। इससे उन्हें मिलने वाला काम लगभग खत्म हो गया है।

इस संबंध में प्रदर्शनकारी कुलियों ने रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी से मुलाकात कर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। उन्होंने मांग की कि बैटरी कार सेवा को तत्काल बंद किया जाए या कम से कम इसका संचालन सीमित किया जाए ताकि कुलियों का पारंपरिक रोजगार बचा रह सके।

.

Recent Stories