Sunday, December 7, 2025

Bangladesh Women Cricket News : वर्ल्ड कप प्लेयर का खुलासा पूर्व चीफ सेलेक्टर पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप

Bangladesh Women Cricket News , नई दिल्ली, 07 नवंबर:बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम से जुड़ा एक बड़ा विवाद सामने आया है। टीम की पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने पूर्व चीफ सेलेक्टर और टीम मैनेजर मंजूरुल इस्लाम पर यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह खुलासा उन्होंने एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के इंटरव्यू के दौरान किया, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट में हड़कंप मच गया है।

कोरबा : नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर लगाई फांसी, परिजन पहुंचे SP ऑफिस — पति और ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

पूर्व कप्तान ने सुनाई आपबीती, कहा- “बार-बार किया गया अनुचित व्यवहार”

जहांआरा आलम ने बताया कि मंजूरुल इस्लाम ने कई मौकों पर बिना अनुमति के शारीरिक और मौखिक रूप से गलत व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि कई बार वह बिना इजाजत उनके कंधे पर हाथ रखते थे और निजी विषयों पर असहज करने वाली बातें करते थे। यह सब उनके लिए मानसिक रूप से परेशान करने वाला था।

Bilaspur Train Accident : अफसरों की अनुमति से चला साइको टेस्ट फेल पायलट, रेलवे रिपोर्ट में उजागर हुई गंभीर गलती

बांग्लादेश महिला क्रिकेट सेटअप में भेदभाव और राजनीति का आरोप

इंटरव्यू के दौरान जहांआरा ने यह भी कहा कि बांग्लादेश महिला क्रिकेट सेटअप के अंदर भेदभाव, उपेक्षा और आंतरिक राजनीति लंबे समय से जारी है। उन्होंने दावा किया कि कई बार महिला खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जाता है और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है।

क्रिकेट बोर्ड पर भी उठे सवाल, जांच की मांग तेज

जहांआरा आलम के इन आरोपों के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) पर भी सवाल उठने लगे हैं। क्रिकेट प्रेमी और पूर्व खिलाड़ी इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। BCB की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

सोशल मीडिया पर फैली हलचल, लोगों ने जताया समर्थन

जहांआरा आलम के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ी के समर्थन में आवाजें उठ रही हैं। कई लोगों ने बांग्लादेश क्रिकेट में सुधार की मांग की है ताकि भविष्य में महिला खिलाड़ियों को ऐसे अनुभवों का सामना न करना पड़े।

.

Recent Stories