Monday, December 8, 2025

Balodabazar Murder Case : सोशल मीडिया लव स्टोरी का खौफनाक अंत, पति की हत्या कर प्रेमी संग रहने की थी चाहत

Balodabazar Murder Case, छत्तीसगढ़ l छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने 15 साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। महिला तीन बच्चों की मां है और उसकी अपने बॉयफ्रेंड से मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। सोशल मीडिया पर शुरू हुई यह प्रेम कहानी हत्या के साथ खत्म हो गई।

CG Accident News: NH-31 पर कार दुर्घटना: तेज गति और लापरवाही ने ली जान, चार घायल

 इंस्टाग्राम पर हुई थी पहचान

पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी की मुलाकात आरोपी युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक चेन्नई का रहने वाला बताया जा रहा है। महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची ताकि वह प्रेमी के साथ रह सके।

 चेन्नई से आया प्रेमी, पहले से रची थी साजिश

जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रेमी अपने बैग में कुल्हाड़ी लेकर चेन्नई से बलौदाबाजार पहुंचा। देर रात दोनों ने मिलकर हत्या की योजना को अंजाम दिया। घर में सोए पति पर युवक ने कुल्हाड़ी से दो बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 हत्या के बाद प्रेमी रायपुर भागा

वारदात के बाद आरोपी युवक ने कुल्हाड़ी को बैग में रखकर रायपुर के लिए लिफ्ट ली। इस दौरान वह पूरी तरह सामान्य व्यवहार करता रहा ताकि किसी को शक न हो। लेकिन, सुबह जब महिला के पति का शव मिला, तो परिवार और पड़ोसियों में हड़कंप मच गया।

 पुलिस ने 24 घंटे में खोला राज

स्थानीय पुलिस ने हत्या के मामले की जांच शुरू की। घर में लगे CCTV कैमरे और कॉल डिटेल्स की जांच के बाद हत्या की गुत्थी सुलझ गई। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

 आरोपी महिला और प्रेमी गिरफ्तार

बलौदाबाजार पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला और युवक दोनों से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का केस दर्ज किया गया है।

 तीन बच्चों की मां बनी हत्यारिन

हत्या की खबर सुनकर गांव के लोग स्तब्ध हैं। महिला तीन बच्चों की मां है, जिसने सोशल मीडिया पर बने रिश्ते के लिए अपना परिवार उजाड़ दिया। पुलिस अब दोनों के सोशल मीडिया चैट और कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

 सोशल मीडिया पर बढ़ते अपराधों पर सवाल

यह घटना एक बार फिर यह सवाल उठाती है कि सोशल मीडिया पर बने रिश्ते कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बातचीत में सतर्क रहें।

.

Recent Stories