कोरबा। सुतर्रा गांव में रविवार को ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा के दौरान विवाद हो गया। बजरंग दल और ग्रामीणों ने सभा में लोगों को धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए विरोध किया।
हंगामे के बाद दोनों पक्ष कटघोरा थाने पहुंचे। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि सरपंच की शिकायत पर पादरी बजरंग जायसवाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि गतिविधियां जारी रहने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।


