Sunday, December 7, 2025

Ayodhya Maha Aarti: सरयू तट पर भक्ति का सागर, एक साथ 21,000 दीपों से महाआरती का आलौकिक दृश्य

Ayodhya Maha Aarti अयोध्या, 19 अक्टूबर 2025। राम नगरी अयोध्या एक बार फिर विश्व मंच पर छा गई है। दीपोत्सव से पहले आयोजित महाआरती में सरयू नदी का तट दिव्यता से आलोकित हो उठा। शनिवार शाम को हुए इस आयोजन में 21,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने एक साथ दीप प्रज्वलित कर भक्ति की ज्योति जगाई। पूरा वातावरण जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।

Father’s Property :हिंदू मिताक्षरा कानून में पुत्र को मिलता है प्राथमिक अधिकार

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने मौके पर मौजूद रहकर पूरे आयोजन का निरीक्षण किया। आयोजकों का दावा है कि यह कार्यक्रम अब तक की दुनिया की सबसे बड़ी सामूहिक आरती है। रिकॉर्ड की आधिकारिक घोषणा आज रविवार को किए जाने की संभावना है।

Father’s Property :हिंदू मिताक्षरा कानून में पुत्र को मिलता है प्राथमिक अधिकार

स्थानीय प्रशासन और राममंदिर ट्रस्ट के सहयोग से संपन्न इस महाआरती में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

.

Recent Stories