Attempted Murder दुर्ग, 16 अक्टूबर 2025| दुर्ग जिले के भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चरोदा बस्ती में एक मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया जब चार बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना 15 अक्टूबर की रात की है, जब हेमराज साहू नामक युवक पर बेरहमी से हमला किया गया और उसकी दो मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया। पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार का बड़ा मंत्रिमंडल विस्तार, 26 मंत्री जल्द शपथ लेंगे
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने पहुंच गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों आरोपियों — भवानी शंकर तिवारी, कालू ठाकुर, दुर्गेश कुमार यादव और किशन यादव — को उसी रात गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि ये सभी आरोपी क्षेत्र के कुख्यात अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
PM मोदी ने भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बताया, 21वीं सदी का दावा
घटना के अगले दिन यानी 16 अक्टूबर की सुबह पुलिस ने आरोपियों को मौके पर ले जाकर वारदात का सीन रिक्रिएट कराया, जिसमें आरोपियों ने हमले और आगजनी की पूरी घटना को दोहराया। पुलिस का कहना है कि जांच को मजबूत बनाने के लिए यह प्रक्रिया जरूरी थी।


