Thursday, September 19, 2024

CG Crime News : नकली पिस्तौल दिखाकर पुलिस वाले से लूट का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई : मोहनगर थाना अंतर्गत प्रधान आरक्षक को कार सवार बदमाश पिस्टल दिखाकर लूट की कोशिश की गई। घटना के समय प्रार्थी सिविल वर्दी में था। रिपोर्ट पर पुुलिस मामले में धारा 309(5) बीएनएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा तो पिस्टल नकली निकली। मोहननगर पुलिस ने बताया कि प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकान्त रावटे (37 वर्ष ) थाना पद्मनाभपुर में पदस्थ है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 14 सितंबर की रात 10.30 बजे ड्यूटी से छुटकर दोस्त नीरज की बच्ची के जन्मदिन में बोरसी गया था। वहां से खाना खाकर रात 12 बजे अपनी विटारा ब्रेजा कार से अकेले जा रहा था।

महाराजा चौक के पास पहुंचा तभी सफेद रंग के कार में बैठे व्यक्ति के पास एक पिस्टल रखा था तब प्रार्थी ने कार का पीछा किया तो वे लोग धीरे धीरे कार को चला रहे थे तथा शहर में घुमने के बाद 15 सितंबर की सुबह 3 बजे करीब बोगदा पुलिया के पास धमधा रोड दुर्ग में रूके प्रार्थी भी उनकी बगल में गाड़ी रोका।

प्रार्थी उस समय वर्दी नहीं पहना था और सिविल ड्रेस में था। जैसे ही गाडी रोका उक्त कार के चालक व कार में बैठे उसके एक साथी ने कार से नीचे उतरकर अपने पास रखे पिस्टल दिखाया गया। दोनों ने मिलकर लूट करने की नीयत से प्रार्थी की ओर आगे बढ़े और पिस्टल को दिखाते हुए मोबाइल व पैसा निकालो बोले तो प्रार्थी डर गया और अपनी गाड़ी को आगे बढ़ाकर दुर्ग शहर की ओर आ गया।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories