Monday, December 8, 2025

IED ब्लास्ट में ASI घायल

बीजापुर। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. जिसमें सीआरपीएफ 153 बटालियन के सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद असलम की घायल होने की खबर है. ANI के मुताबिक पेगडापल्ली-सुनील चौकी क्षेत्र में नक्सलियों ने IED प्लांट किया था. जवानों की एक टीम सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। फ़िलहाल घायल एएसआई को बासागुड़ा के फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

.

Recent Stories