Monday, December 8, 2025

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बयान: ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान को सख्त संदेश

नई दिल्ली, 17 नवंबर। भारत के आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को चाणक्य डिफेंस डायलॉग के उद्घाटन कार्यक्रम में देश की सुरक्षा और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन पर अभी तक कोई फिल्म या बड़े पैमाने की कार्रवाई शुरू नहीं हुई थी, केवल 88 घंटे का ट्रेलर दिखाया गया था।

पाकिस्तान को जवाब देने में पीछे नहीं हटेंगे

जनरल द्विवेदी ने साफ कहा कि अगर पाकिस्तान फिर कोई गलती करता है, तो भारत उसे जिम्मेदार देश पड़ोसियों के प्रति पेश आने का सबक देगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत प्रगति की राह पर है, इसलिए जो लोग आतंक फैलाने की कोशिश करते हैं, उन्हें रोकने के लिए सख्त कदम उठाना आवश्यक है।

सेना की तैयारियाँ और आधुनिक युद्ध की रणनीति

आर्मी चीफ ने बताया कि भारतीय सेना अब भविष्य को जमीन से जुड़े नजरिए से देखती है। उन्होंने कहा कि सेना अब पाँच जेनरेशन की वॉरफेयर में युद्ध के लिए खुद को ढाल रही है। पहले युद्ध में फैसले लेने में दिन लग जाते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं।

“अगर युद्ध 48 घंटे में भी लड़ना पड़े, तो देश की पूरी ताकत एक साथ लगानी होगी। असली ताकत तब होती है जब दुश्मन को यकीन हो कि अगर उसने कोई गलती की, तो भारत तुरंत कार्रवाई करेगा।”

.

Recent Stories