Monday, December 8, 2025

आर्मी चीफ बाजवा की इमरान को सलाह:माइनस वन फॉर्मूला मानें; खुद कुर्सी छोड़ें, अपनी ही पार्टी के किसी और नेता को PM बनाएं

पाकिस्तान में सियासी पारा बहुत तेजी से चढ़ रहा है। अब तक मामले में न्यूट्रल नजर आ रही फौज पहली बार अचानक एक्टिव दिखने लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की। बाजवा ने इमरान से कहा कि वो मुल्क को टकराव और हिंसा के रास्ते पर ले जाने से बाज आएं।

दावा किया जा रहा है कि बाजवा ने खान से कहा कि वो कुर्सी छोड़ दें और अपनी जगह अपनी ही पार्टी के किसी और नेता को प्रधानमंत्री बना दें। इसे माइनस वन फॉर्मूला कहा जा रहा है।

पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार अफसार आलम और जफर नकवी ने यूट्यूब पर बाजवा-इमरान की मुलाकात के बारे में जानकारी दी है। इस मुलाकात में ISI चीफ नदीम अंजुम और प्रेसिडेंट आरिफ अल्वी भी मौजूद थे। रिपोर्ट के मुताबिक, आर्मी चीफ ने सिंध हाउस पर इमरान की पार्टी के लोगों द्वारा किए गए हमले पर सख्त नाराजगी जाहिर की।

उन्होंने खान से दो टूक कहा कि हुकूमत ही अगर हिंसा भड़काएगी तो फिर फौज को दखल देना पड़ेगा। इस्लामाबाद में 22 और 23 मार्च को मुस्लिम देशों के संगठन OIC की मीटिंग होनी है और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी यहां है। लिहाजा, सरकार ऐसा कोई काम न करे, जिससे मुल्क की और बदनामी हो।

.

Recent Stories