Monday, July 28, 2025

दो सांडों की लड़ाई में बुजुर्ग महिला की मौत, घटना का VIDEO देखकर दहल जाएगा आपका दिल

दुर्ग.आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी कि दो की लड़ाई में तीसरे की भलाई. लेकिन यहां दो की लड़ाई में तीसरे की जान चले गई है. दुर्ग में दो आवारा सांडों की लड़ाई में एक वृद्धा की जान चली गई. गली में जब सांड लड़ रहे थे तब 80 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला घर के बाहर बने चबूतरे पर बैठी हुई थी. लड़ते-लड़ते दोनों सांड तेजी से बुजुर्ग महिला तक आ गए. बुजुर्ग महिला को संभलने का मौका ही नहीं मिला. सांड के धक्के से वह उछल कर दिवार से जा टकराई. घटना के समय आसपास मौजूद लोग बुरी तरह से घायल महिला को अस्पताल ले जाने लगे, पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

घटना बुधवार शाम 6 बजे की है. शिव नगर डोंगिया बांधा तालाब पार निवासी 80 वर्षीय रूखमीन बाई साहू अपने घर के दरवाजे के किनारे चबूतरे में बैठी थी. उसी दौरान थोड़ी दूर सड़क पर दो सांडो की आपस में जोरदार लड़ाई हो गई. सांड लड़ते-लड़ते चबूतरे में बैठी महिला के घर तक पहुंच गए. इससे पहले महिला उठकर घर के अंदर जाती. सांडो ने पूरी ताकत से लड़ते हुए पीछे से अपनी चपेट में ले लिया. जिसके चलते महिला वही दरवाजे पर दीवार से टकराते हुए गिर गई.

CCTV में कैद

स दौरान आस पास खड़ी महिलाएं व ठेले में सब्जी बेच रहे व्यक्ति भी सांडो की चपेट में आने से बचे. रुखमीन बाई को गंभीर चोट लगी थी. जिसके बाद आसपास के लोगो ने एंबुलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया किंतु तब तक रूखमीन बाई की मौत हो चुकी थी. पूरे घटनाक्रम की फुटेज सामने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बरहाल इस घटना से दुर्ग नगर निगम के कामों पर सवाल उठने लगे हैं. सरकार का दावा है कि पूरे प्रदेश में रोका छेका अभियान चलाया जा रहा है. दुर्ग में आवारा पशु धड़ल्ले से घूम रहे हैं.

.

Recent Stories