Sunday, December 28, 2025

मिशन 2026 की बिसात बिछाने निकले अमित शाह, चार चुनावी राज्यों का 15 दिन में करेंगे दौरा

नई दिल्ली। बिहार और दिल्ली में हालिया चुनावी सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब उन राज्यों पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रही है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। मिशन 2026 को लेकर पार्टी ने रणनीति तेज कर दी है और इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह आज से चार राज्यों के दौरे पर निकल रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक अमित शाह अगले 15 दिनों में चार चुनावी राज्यों का व्यापक दौरा करेंगे। इस दौरान उनका फोकस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करने और चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने पर रहेगा। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि समय रहते रणनीति तैयार कर चुनावी राज्यों में बढ़त बनाई जा सकती है।

अमित शाह अपने दौरे के दौरान प्रदेश नेतृत्व, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संभावित मुद्दों, संगठनात्मक ढांचे और चुनावी रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा।

भाजपा का लक्ष्य है कि मिशन 2026 के तहत इन राज्यों में मजबूत जनाधार तैयार किया जाए और आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को निर्णायक बढ़त दिलाई जाए।

.

Recent Stories