कोरिया. संसदीय सचिव व विधायक अंबिका सिंहदेव के पति अमितावो कुमार घोष ने रविवार को ‘मुझे भी कुछ कहना है’ हैशटेक के साथ पांचवां और अंतिम फेसबुक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि वो (अंबिका सिंहदेव) राजनीति चुने या मुझे. वो जो भी फैसला लेंगी मुझे स्वीकार है. मुझे किसी से कुछ लेना देना नहीं है. बस, मेरी बीवी मुझे वापस मिल जाए
अमितावो कुमार घोष ने अपने पोस्ट में एक शायरी भी लिखा है कि मोहब्बत है इसीलिए जाने दे रहा हूं, जिद होती तो कहीं का नहीं रहती. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि मैंने सोमवार 6 फरवरी को आखिरी पोस्ट करने की बात कही थी. क्षमा करना, थक गया हूं साहब, एक दिन पहले ही पोस्ट के सिलसिले का अंत कर रहा हूं.
पढ़िए फेसबुक पोस्ट पर क्या लिखा…
आप जब ऐसा कुछ देखे नहीं तो मैं कहां किया हूं. कास सुशांत सिंह राजपूत और अन्य अनेक लोग चुपचाप चले जाने से पहले थोड़ा हिम्मत करके मेरे ही तरह कुछ किए होते. जिंदगी से भाग के कहां जाओगे. अब मतलब पर – मैं क्यूं चाहता हूं अंबिका जी राजनीति छोड़ दे, छोटी सी उत्तर है – राजनीति नहीं गंदी राजनीति. इस विषय में विस्तार से मैं कुछ और नहीं लिखूंगा क्योंकि चोरी-छुपे तो कुछ नहीं होता है. जो भी होता