कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते पूरे दो साल बाद बाबा बर्फानी के द्वार खुलने जा रहे हैं। इसके लिए श्री अमरानथ श्राइन बोर्ड तैयारी (Amarnath Yatra 2022) करने के साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने दी है। इसमें रजिस्ट्रेशन की से लेकर बाबा बर्फानी की यात्रा समाप्ती की घोषणा भी कर दी गई है। इस दिन कर सकेंगे अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, बाबा बर्फानी की यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालु 11 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Amarnath Yatra Online Registration) कर सकते हैं। तीर्थयात्री श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही 30 जून से यात्रा शुरू हो जाएगी और 11 अगस्त को समाप्त होगी। श्राइन बोर्ड की तरफ से बाबा बर्फानी जाने वाले यात्रियों के लिए पूरे इंतजाम कर लिये गये हैं। यहां जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में श्रद्धालुओं के लिए एक यात्री निवास बनाया गया है। इसमें 3000 तीर्थयात्रियों के बैठे की जगह है।


