Monday, December 8, 2025

Aligarh : अलीगढ़ में पांच मंदिरों की दीवारों पर लिखा गया ‘आई लव मोहम्मद’

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में धार्मिक तनाव बढ़ाने की कोशिश का मामला सामने आया है। शहर के पांच मंदिरों की दीवारों पर हरे रंग से “I Love Mohammad” लिखे जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और माहौल को शांत करने की कोशिश की जा रही है।

Lakhwinder Kumar : हिरासत में लिए जाने के बाद की जाएगी विस्तृत पूछताछ

पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए एक मौलाना सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना जानबूझकर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने के इरादे से की गई हो सकती है।

स्थानीय निवासियों ने जब दीवारों पर लिखे नारे देखे, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी मंदिरों की दीवारों से लिखावट हटवाई और जांच के लिए CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

एसपी सिटी अलीगढ़ ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

इस घटना के बाद शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। प्रशासन ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

.

Recent Stories