Sunday, December 7, 2025

Akhanda 2 Trailer : ‘अखंडा 2’ ट्रेलर आउट बालाकृष्ण का रौद्र अवतार फिर करेगा धूम

Akhanda 2 Trailer : साउथ सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार नंदमुरी बालाकृष्ण एक बार फिर बड़े पर्दे पर तूफ़ान मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, और रिलीज होते ही इसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। ट्रेलर इतना दमदार और तीव्र है कि हर फ्रेम दर्शकों को सीट से बांधे रखता है। बालाकृष्ण का उग्र अवतार, उनकी शक्तिशाली संवाद अदायगी और धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस देखकर फैंस पूरी तरह दीवाने हो चुके हैं।

Chhattisgarh Crime News : लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग से छेड़छाड़ का प्रयास, बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार किया

पहली फिल्म अखंडा की अपार सफलता के बाद दर्शकों में इसके सीक्वल को लेकर जबरदस्त उत्साह था। अब जारी हुए ट्रेलर ने यह साफ कर दिया है कि मेकर्स ने इस बार एक्शन, इंटरटेनमेंट और भावनाओं का स्तर और ऊंचा कर दिया है। फिल्म में शिव शक्ति की गूंज, पावरफुल बैकग्राउंड म्यूजिक और बालाकृष्ण का रौद्र रूप दर्शकों की रूह तक कंपा देता है। कई दर्शक सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि “ट्रेलर ने ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है, फिल्म तो रिकॉर्ड तोड़ेगी।”

ट्रेलर की शुरुआत एक भारी-भरकम वॉइस ओवर से होती है, जो कहानी में बढ़ते अंधकार और अधर्म की ओर संकेत देता है। इसके बाद बालाकृष्ण का प्रचंड अवतार दिखाई देता है, जहां वे अपने खास अंदाज में दुष्टों का विनाश करते नजर आते हैं। एक्शन सीक्वेंस इतने भव्य और सिनेमैटिक हैं कि बड़े पर्दे पर इन्हें देखना एक अलग ही अनुभव होगा। निर्देशक बोयापाटी श्रीनु का निर्देशन और छायांकन टीम की मेहनत हर सीन में झलकती है।

फिल्म में इस बार नई कहानी, नए किरदार और बड़े पैमाने पर शूट किए गए धार्मिक-एक्शन दृश्यों का समावेश है। ट्रेलर में कई तीखे डायलॉग भी सुनाई देते हैं, जो पहले ही वायरल हो चुके हैं। फैंस का कहना है कि ‘अखंडा 2’ न सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि एक “अग्नि-तांडव” जैसा सिनेमैटिक अनुभव है।

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ट्रेलर के प्रभाव को देखते हुए फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग कर सकती है। कई थिएटर्स में अभी से फैंस ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो की बुकिंग करने की तैयारी शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर #Akhanda2Trailer, #NandamuriBalakrishna और #BoyapatiSreenu ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस लगातार वीडियो क्लिप्स, रिएक्शन और एडिट्स शेयर कर रहे हैं।

फिल्म की रिलीज डेट जल्द घोषित की जाएगी। लेकिन ट्रेलर देखकर इतना तय है कि ‘अखंडा 2’ इस साल की सबसे धमाकेदार और विस्फोटक एक्शन फिल्म बनने की पूरी क्षमता रखती है। फैंस अब बेसब्री से बड़े पर्दे पर बालाकृष्ण के “धुरंधर” अवतार का तांडव देखने का इंतजार कर रहे हैं

.

Recent Stories