गहलोत बुधवार सुबह पटना पहुंचे और अब वे RJD प्रमुख तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, अगर इस बैठक में सब कुछ तय हो गया, तो गुरुवार को महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की संभावना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने भी तेजस्वी यादव से बातचीत की है। वहीं, आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने गठबंधन पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा— “गठबंधन पर कल बात करेंगे।”
जानकारी के अनुसार, 12 सीटों पर महागठबंधन के दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, और तेजस्वी ने कुछ नए चुनावी ऐलान भी किए हैं। इस बैठक को महागठबंधन के भविष्य और चुनावी रणनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।