हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार की सुबह अचानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी घायलों को शीघ्र उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की बात कही है। इसके अलावा घायलों को भी 50-50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
हादसे के बाद क्या बोले सीएम
हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। उत्तराखंड एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
मुआवजे का किया ऐलान
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं।”
हादसे की जांच के आदेश
एक वीडियो संदेश में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज सुबह 9 बजे हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। यहां अफवाह फैलने की वजह से भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और उपचार किया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को ईश्वर कठिन समय सहने की शक्ति प्रदान करें। इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ये अफवाह क्यों फैली, कैसे फैली इसकी जांच की जा रही है। जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घायलों की मदद की जा रही है। उनके स्वास्थ्य जल्दी से जल्दी ठीक हों इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।”