Saturday, December 27, 2025

स्टेट GST के छापे के बाद कारोबारियों ने सरेंडर की राशि: तीन फर्मों ने 1 करोड़ 97 लाख का टैक्स किया जमा, स्टॉक में गड़बड़ी के लगे थे आरोप

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर की स्टेट GST की टीम ने अलग-अलग जिलों में कोयला, स्टील, सीमेंट और हार्डवेयर कारोबारियों के ठिकाने पर बीते दिनों छापामार कार्रवाई की थी। जहां जांच के दौरान भारी अनियमिताएं पाई गई थी। वहीं अब इस कार्रवाई के बाद कोयला और सीमेंट के कारोबारियों ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम सरेंडर की है। बताया जा रहा है कि कोयला, स्टील, सीमेंट और हार्डवेयर कारोबारियों ने 1 करोड़ 97 लाख का टैक्स GST विभाग के पास जमा कराया है। इसमें कटनी के श्री आयुष कोल कॉरपोरेशन से जीएसटी अधिकारियों ने 37 लाख 95 हजार का टैक्स और जुर्माना जमा करवाया है। बता दें कि कोयले के क्रय विक्रय के कारोबार से श्री आयुष कोल कॉरपोरेशन जुड़ा हुआ है। इसी तरह सिवनी के राहंगडाले ट्रेडर्स ने 24 लाख की रकम जमा कराई है। मेसर्स राहंगडाले ट्रेडर्स सीमेंट स्टील और हार्डवेयर से संबंधित व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। दोनों ही फर्मों पर ज्यादा इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने और स्टॉक में गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगे थे। वहीं जबलपुर में आनंद ग्लास एंड प्लाईवुड स्टोर ने 35 लाख की रकम जमा कराई है। इस तरह से इन तीनों फर्मों से कुल 1 करोड़ 97 लाख से ज्यादा की रकम GST विभाग के पास जमा करवाई है।

.

Recent Stories