सुपरस्टार रजनीकांत की मचअवेटेड फिल्म ‘कुली’ कल यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का इंतज़ार रजनीकांत के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन यह फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।
ट्रिपल मर्डर केस पर दीपक बैज ने कहा – छत्तीसगढ़ की जनता भगवान भरोसे, लॉ एंड आर्डर किधर है…
‘कुली’ की रिलीज़ से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग ने शानदार प्रदर्शन किया है, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर बधाई
फिल्म की रिलीज़ से ठीक पहले, कई जानी-मानी हस्तियाँ सोशल मीडिया पर रजनीकांत को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उनके 50 साल पूरे करने पर बधाई दे रही हैं। पूर्व अभिनेता और वर्तमान में तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) के ज़रिए ‘थलाइवर’ को बधाई दी। स्टालिन ने यह भी बताया कि उन्होंने ‘कुली’ फिल्म देख ली है और उन्होंने इसकी खूब तारीफ़ की है, जिससे फैंस का जोश और बढ़ गया है।
‘कुली’ का निर्देशन किसने किया है और फिल्म की कहानी क्या है, इस बारे में अभी ज़्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन रजनीकांत की मौजूदगी ही फिल्म को हिट बनाने के लिए काफी है। अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ की टक्कर में कौन बाजी मारता है।