रायगढ़। धरमजयगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। घटना में एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक का शव सड़क पर बिखर गया, जिससे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायले व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बस चालक की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज गति वाहन चलाने वालों के प्रति चिंता जताई है और यातायात सुरक्षा पर सख्ती की मांग की है।


