Monday, December 8, 2025

AAP जीती तो शादी में हुआ झाड़ू डांस:झाड़ू उठा जमकर थिरके पंजाबी, सूबे के लोगों पर चढ़ा आम आदमी पार्टी की जीत का खुमार

पंजाब में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बठिंडा में एक शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान इसका एक नजारा देखने को मिला। फ्लोर पर डांस कर रहे सभी लोगों ने हाथ में झाड़ू उठाकर डांस किया। साथ ही वहां मौजूद लोगों से अपील भी कि जिसने भी आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए अपना वोट दिया है, वह फ्लोर पर डांस करने के लिए आ जाए।

मामला बठिंडा के केसरी क्लॉथ हाउस के मालिक परमजीत सिंह के बेटे की शादी का था। परमजीत सिंह के बेटे मिलन प्रीत सिंह की शादी 10 मार्च की शाम सिरसा के गांव राणियां की युवती गुरशरण कौर से हुई। शादी समारोह क्यूजीलैंड रिसॉर्ट में हुआ। इस दौरान शादी में पहुंचे मेहमानों ने पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत की खुशी डांस करके मनाई। भांगड़ा डाल रहे सभी मेहमानों ने हाथ में झाड़ू उठा रखी थी।

शादी समाराह में पहुंचे परिवार के लोग और मेहमान फ्लोर पर पंजाबी गाने “तेरे याद नूं दबण नूं फिरदे है पर दबदा कित्थे है’ पर जमकर थिरके। इसी गाने का इस्तेमाल पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे भगवंत मान के प्रचार के लिए भी किया गया। उनके कई वीडियो बैकग्राउंड में इस गाने के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वहीं मेहमानों ने डीजे पर जट्‌टा शरेआम तू तां धक्का करदा है… गाने पर भी जमकर ठुमके लगाए।

.

Recent Stories