पेंड्रा। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के रुमगा गाँव का है। बताया जा रहा कि मृतक सतीश भानू तालाब के तरफ टहलने गया था। उसी दौरान ये हादसा हुआ। इलाके में अचानक कल शाम से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो रही है। कई गांव में बीती रात से बिजली भी गुल है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।