Saturday, July 26, 2025

पिकनिक मनाने गए युवक की वाटरफॉल में डूबने से मौत, डीडीआरएफ की टीम ने काफी मसक्कत के बाद शव को खोजनिकला…..

कोरबा। रविवार को जिले के बालको क्षेत्र स्थित केसला घाट वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए तीन दोस्तों में से एक की दर्दनाक मौत हो गई। नदी में नहाते समय तेज बहाव में बहने से युवक की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार, जफर खान (33 वर्ष), निवासी रामपुर, अपने दो दोस्तों के साथ रविवार को केसला घाट वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गया था। पिकनिक के बाद तीनों दोस्त नहाने के लिए नदी में उतरे। इस दौरान जफर पानी के तेज बहाव में बह गया। उसके दोनों दोस्तों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जफर गहरे पानी में समा गया।

दोनों दोस्तों ने घटना की जानकारी बालको थाने में जाकर लिखित रूप से दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से देर रात तक युवक की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सोमवार सुबह एक बार फिर गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की गई और अथक प्रयासों के बाद केसला घाट क्षेत्र से जफर खान का शव बरामद किया गया। फिलहाल बालको पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलाप है कि बारिश के दिनों में पिकनिक स्पॉट खतरों से काम नहीं होते हैं शासन प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है कि ऐसे स्थान पर न जाए जहां पानी गहरा हो और डूबने के खतरा हो सकता है ।।

.

Recent Stories