Monday, December 8, 2025

सरेराह युवक की बेरहमी से पिटाई, आरोपियों ने लात-घूंसे और घूंसों से किया हमला

कवर्धा। कवर्धा के पंडरिया थाना क्षेत्र में एक युवक को 7 लोगों ने मिलकर लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि यह घटना बाइक में मामूली ठोकर लगने के बाद हुई। आरोपियों ने युवक को तालाब के झाड़ियों में ले जाकर जान से मारने की भी कोशिश की।

युवक की बेरहमी से पिटाई का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी मारपीट करते साफ नजर आ रहे हैं। फिलहाल, वीडियो फुटेज सामने आने के बाद अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

.

Recent Stories