Thursday, August 7, 2025

सावन के आखिरी सोमवार से पहले उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बहू ने कांवड़ में बैठाकर की 60 KM की यात्रा, सास-बहू बने श्रद्धा की मिसाल

मुरादाबाद. सावन के आखिरी सोमवार से पहले रविवार को मुरादाबाद मंडल में कांवड़ियों की भारी भीड़ है। मुरादाबाद शहर में अलग नजारा देखने को मिला। यहां सांस को कांवड़ में बैठाकर बहू 60 किलोमीटर की यात्रा पर निकली है। साथ में पति और अन्य लोग भी हैं।

बहू का कहना है कि कांवड़ यात्रा का उद्देश सास-बहू के रिश्तों में प्रेम और सम्मान का संदेश देना है। आजकल सास-बहू का विवाद आमबात है, लेकिन मैं अपनी सास को मां के समान मानती हैं। कांवड़ में चलने वाले लोग उन्हें ‘श्रवण कुमार’ कह रहे हैं।

पूरा शहर शिवमय बना हुआ है। कांवड़ियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। प्रशासन का अनुमान है कि शाम तक 5 लाख से अधिक लोग हाईवे से गुजरेंगे।

वहीं वाराणसी में बोल बम कांवड़िया सेवा समिति की ओर से झांकी निकली। इसमें शिव-पार्वती के रूप में सजे कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इसके बाद सभी ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा को जलाभिषेक किया।

जबकि लखीमपुर खीरी में गोला गोकर्णनाथ में जलाभिषेक को कांवड़िए पहुंचने लगे हैं। जलभराव के बीच कांवड़िए हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए निकले।

.

Recent Stories