Monday, July 28, 2025

सड़क पर पलटा बीयर से लदा ट्रक, लूटने के लिए मची होड़, चुटकियों में सब गायब

महाराष्ट्र के एमआईडीसी क्षेत्र में एक बीयर से लदा ट्रक अचानक से सड़क पर पलट गया, जिसके कारण उसके अंदर रखी बीयर की पेटियां सड़क पर बिखर गई. जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली, कुछ ही देर में ट्रक के पास भीड़ जुट गई. हालांकि इन लोगों ने ट्रक चालक और सह-चालक की मदद करने की जहग बीयर की पेटियां उठाकर ले जाने पर जोर दिया.

जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में चालक और सह-चालक को मामूली चोटें आई हैं. घायल चालक और क्लीनर को अनदेखा कर लोगों ने बीयर चुराना शुरू कर दिया.

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. ट्रक में रखी अधिकांश बीयर की पेटियां गायब हो चुकी थीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ट्रक पलटने की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है.

.

Recent Stories