Saturday, April 19, 2025

इंफाल में आर्मी कैंप में काम करने वाला शख्स लापता

इंफाल ,मणिपुर के पश्चिमी इंफाल में एक 55 साल के शख्स के लापता होने के बाद मंगलवार को इलाके में तनाव बढ़ गया। लापता हुए व्यक्ति की पहचान लैशराम कमलबाबू सिंह के तौर पर की गई है।

वह सोमवार दोपहर कांगपोकपी के लीमाखोंग आर्मी कैंप में काम पर रिपोर्ट करने के लिए घर से निकले थे और तब से लापता है। उनका मोबाइल फोन भी बंद है। वे आर्मी कैंप में मैनियल जॉब करते थे। कमलबाबू को ढूंढने के लिए पुलिस और सेना तलाशी अभियान चला रही है।

मंगलवार को कमलबाबू को ढूंढने के लिए गांव से बड़ी संख्या में लोग लीमाखोंग जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें कांटो सबल के पास ही रोक दिया। इसके बाद भीड़ उग्र हो गई और लोगों ने सड़कों को ब्लॉक कर दिया।

.

Recent Stories