कोरबा पुलिस ने करतला थाना क्षेत्र के भेलवाटार जंगल में चल रहे एक बड़े जुआ अड्डे पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से लगभग 2.5 लाख रुपये नकद, 23 मोटरसाइकिलें, एक कार और 35 मोबाइल फोन जब्त किए गए। इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई सायबर सेल, थाना उरगा और चौकी रजगामार की संयुक्त टीम द्वारा की गई। बताया जा रहा है कि भेलवाटार जंगल में जुए की महफिल में जब्त किए गए मोबाइल फोन की संख्या नकद राशि से अधिक थी। जुआरी ऑनलाइन माध्यमों, विशेषकर फोन-पे के जरिए भी जुए का लेनदेन कर रहे थे।

गिरफ्तार किए गए जुआरियों में ये शामिल
गिरफ्तार किए गए जुआरियों में विभिन्न जिलों के निवासी शामिल हैं। इनमें कृष्ण कुमार साहू (36, जांजगीर), अभय कुमार लांझी (24, कुसमुंडा), सुभाष दास (42, अंछिमार, कोरबा), सुरीत चेलकर (42, पामगढ़, जांजगीर-चांपा), विजय कुमार पटेल (44, चचिया, करतला), राम प्रसाद कंवर (45, बरीडीह, उरगा), संतोष साहू (43, रामपुर, करतला), दिलीप गुप्ता (56, किदा, रायगढ़), संतोष कुमार वैष्णव (40, कोरबा), सीतामणी (36, इमलीडुग्गु, कोरबा), विजय पटेल (25, रामपुर, करतला), दिनेश कुमार शर्मा (42, अग्रसेन चौक, कोरबा), रवि राठौर (41, जांजगीर), चूडामणी साहू (42, लक्षनपुर, जांजगीर-चांपा), अजय कुमार केवट (28, पेंड्री, जांजगीर-चांपा), नागेन्द्र चौहान (30, भोजपुर, चांपा), महावीर चौहान (21, भोजपुर, चांपा), रामेन्द्र राठौर (43, पुरानी बस्ती, जांजगीर-चांपा) और चंद्रकांत देवांगन (50, देवांगन पारा, चांपा) शामिल हैं।


