Monday, August 18, 2025

रायगढ़ के विद्युत सब स्टेशन में लगी भीषण आग, 300 से ज्यादा ट्रांसफार्मर आग की चपेट में

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोतरा रोड के पास स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के स्टोर में सुबह करीब 9 बजे भीषण आग लग गई. इस स्टोर में रखे 300 से अधिक ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

धुआं और आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही है, जिससे राहत कार्य में कठिनाई आ रही है. प्रशासन ने आस-पास  के घरों को सतर्क किया है. गजानंदपुरम कॉलोनी तक आग की लपटें पहुंच चुकी है. कॉलोनी के लोगों को घरों से बाहर निकाला जा रहा है.बढ़ती आग को देखते हुए एहतियातन रिहायशी कॉलोनी से लोगों का रेस्क्यू जारी है.

बिजली विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर

घटना की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और रायगढ़ एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. रायगढ़ विद्युत विभाग के अधिकारी गुंजन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टोर में रखे अधिकतर ट्रांसफार्मर फेल्ड (खराब) थे, इसलिए उनकी कीमत बहुत अधिक नहीं थी. प्रारंभिक आंकलन के अनुसार इस हादसे में अब तक लगभग 25 से 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

रायगढ़ के इसी सब-स्टेशन में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है. पिछली घटना में भी लाखों रुपये के ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए थे, जिससे बिजली विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. यह लगातार दूसरी बार है जब इस स्टोर में आग लगने की घटना सामने आई है, जिससे विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

.

Recent Stories