Monday, December 8, 2025

महासमुंद NH-353 पर दिल दहला देने वाला हादसा: पुरानी रंजिश में टाटा सफारी ने दो दोस्तों को कुचला, एक की मौके पर और दूसरे की रास्ते में मौत

महासमुंद। शनिवार रात 4 अक्टूबर को महासमुंद नेशनल हाईवे-353 पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। शाम लगभग 8 बजे, हल्की चहल-पहल के बीच तेज रफ्तार टाटा सफारी ने स्कूटी सवार दो दोस्तों को टक्कर मारकर बार-बार गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति और दूसरे की रास्ते में मौत हो गई।

मृतकों की पहचान बेलसोंडा निवासी जितेंद्र चंद्राकर (46) और अशोक साहू (50) के रूप में की गई। जितेंद्र जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के पति थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि सफारी चलाने वाला अमन अग्रवाल, मृतक जितेंद्र का पुराना दुश्मन था। पांच साल पहले हुए थप्पड़ की रंजिश उसने अब डबल मर्डर के रूप में पूरी की। अमन ने पुलिस को बताया कि उसे पिछले पांच साल से बदले की आग दिल में जल रही थी। वह लंबे समय से जितेंद्र का पीछा कर रहा था और उनके रूटीन की जानकारी रखता था। वह मौके की तलाश में था और 4 अक्टूबर की रात यह अवसर मिला।

महासमुंद पुलिस ने अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है। इलाके में इस हत्याकांड से सनसनी फैल गई है और लोगों में रोष है।

.

Recent Stories