Monday, April 21, 2025

नकली नोट लेकर आईसक्रीम लेने पहुंचा ग्राहक, दुकानदार की सूझ से धराया.. 500 व 200 रुपए के नकली नोट बरामद

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में नकली नोट खपाने पहुंचा शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चरोदा स्थित एक बेकरी में उक्त व्यक्ति पहुंचा और पांच सौ रुपए का नोट देकर आइसक्रीम की मांगी। दुकानदार ने नोट छूकर देखा तो उसे नकली होने का अहसास हुआ। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस से उस व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उस व्यक्ति के पास से 500 रुपए के 18 और 200 रुपए के 11 नकली नोट मिले। फिलहाल पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी भिलाई पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि घटना 19 अप्रैल की है। चरोदा ज्योति विद्यालय के पास विवेक कुलश्रेष्ठ की जलाराम बेकरी के नाम से दुकान है। दुकान में एक व्यक्ति आईसक्रीम लेने के लिए पहुंचा और 500 रुपए का नोट दिया। नोट देखने से उसकी प्रिंट से नकली लग रहा था इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक योगेश्वर कुमार वर्मा उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी शुरू की। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नरेद्र सिंह निवासी वीरेंद्र नगर आर्टस कालेज के पीछे सरायपाली महासमुंद, हाल रायपुरा रामनगर अभिषेक देवांगन का मकान प्रगति विद्यालय के पीछे थाना डीडी नगर रायपुर बताया।

.

Recent Stories