नई दिल्ली। बहुत से लोग अपने सपनों को हकीकत में तब्दील करने का सपना लिए-लिए पूरी जिंदगी निकाल देते हैं, क्योंकि उनके पास न तो पैसा होता है, और न ही समय. ऐसे ही रचनात्मक लोगों को अपनी हकीकत को सपने में बदलने के लिए Youtube ने सीढ़ी को थोड़ा का नीचे कर दिया है, जिससे आप आसानी से पहले कदम उठा सके. Youtube में चैनल को मॉनिटाइज करने के लिए अब तक हजार सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा जरूरी हुआ करता था, लेकिन अब यूट्यूब ने इसे घटाकर 500 कर दिया है. इसके साथ ही वॉचटाइम की लिमिट जो 4000 घंटे को घटाकर 3000 घंटे कर दिया है. इससे कम सब्सक्राइबर्स होने के साथ वॉचटाइम भी कम होने का मतलब यह नहीं कि क्रिएटर्स कमाई नहीं कर सकते.


