Thursday, September 19, 2024

कोरबा में ट्रेलर ने एक बाइक सवार को रौंदा:पहले कार ने ठोका फिर ट्रेलर की चपेट में आया, लोगों ने ​​​​​​​चक्काजाम कर किया प्रदर्शन

कोरबा जिले के सर्वमंगला चौकी अंतर्गत कनकी कनबेरी मुख्य मार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर बैठ चक्का जाम किया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ भारी वाहनों की कतार लग गई।

सूचना पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी और कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से बातचीत शुरू की।पुलिस ने सड़क पर पड़ी लाश को जिला अस्पताल के लिए रवाना करने की बात कही, लेकिन इस बीच ग्रामीण विरोध करने लगे और लाश को उठाने से मना कर रहे थे।

पहले कार ने ठोका, फिर ट्रेलर ने रौंद

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार को पहले एक कार ने ठोकर मारी उसके बाद सामने से तेज रफ्तार ट्रेलर रौंदते हुए फरार हो गई। पिछले 6 माह में भारी वाहन की चपेट में आने से 12 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं। वहीं एक सप्ताह में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

24 घंटे बाद ही फिर से सड़क हादसा

ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दिन पहले ही इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध और लगातार वाहनों के चलते उड़ रहे धूल के कारण सर्वमंगला के सामने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया था। भूख हड़ताल कर शासन का इस ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया था। वहीं धरना प्रदर्शन के 24 घंटे बाद एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक जान ले ली इस पर रोक लगनी चाहिए।

मृतक की पहचान नहीं हुई

सड़क पर बैठ चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों को किसी तरह पुलिस ने समझाया। उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की बात पर सहमति बनने के बाद शव को जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया। फिलहाल इस घटना में मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। वहीं ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों को समझाइश दी गई है। इसके लिए एसईसीएल और जिला प्रशासन से बात हुई है। ग्रामीणों की मांग पर अमल किया जाएगा।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories