Tuesday, April 29, 2025

छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि : बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर

कोरबा/कवर्धा/गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है. आज गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरबा और कवर्धा जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. जमकर ओले भी गिरे. ओलावृष्टि ने पूरी सड़क को सफेद चाद से ढक दिया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

बारिश और ओलावृष्टि से गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के तापमान में 10 डिग्री की गिरावट आई है. वहीं बेमौसम बरसात से किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है. कोरबा जिले में भी तेज आंधी तूफान के बाद झमाझम बारिश हो रही. ओले भी गिर रहे. कई जगह तेज आंधी के चलते बिजली बंद हो गई है.

कवर्धा में भी ओलावृष्टि, 46 से 37 डिग्री पहुंचा तापमान

कवर्धा जिले में भी मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. यहां तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि ने गर्मी से लोगों को बड़ी राहत दी है. आज हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. यहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं अब यह गिरकर 37 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं बारिश और तेज हवाओं के कारण वनांचल क्षेत्र के दो दर्जनों से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.

.

Recent Stories