दिल्ली में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन के साथ हुई. गुरुवार रात को संगीत सेरेमनी हुई. 20 अप्रैल को हर्षिता और संभव जैन का रिसेप्शन कार्यक्रम होगा.
बेटी की शादी में अरविंद केजरीवाल ने बहुत खास लोगों को ही बुलाया था. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए. साथ ही मनीष सिसोदिया को भी कई तस्वीरों में देखा गया.
अर्पिता और संभव दोनों ने ही आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है. दोनों ने कुछ समय पहले स्टार्ट अप भी शुरू किया था. शादी के दौरान अरविंद केजरीवाल और उनका परिवार काफी खुश नजर आया.
अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी पारंपरिक अंदाज में हुई. दूल्हा-दुल्हन के हिसाब से सारी व्यवस्थाएं की गईं थीं. रिसेप्शन में हो सकता है राजनीतिक जगत के लोगों को भी आमंत्रित किया गया हो.