Saturday, April 19, 2025

Chhattisgarh News : 11 पुलिस वाले लाइन अटैच, कस्टडी में आरोपी की मौत मामले में एक्शन

धमतरी : जिले में पुलिस हिरासत में मौत का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस प्रकरण में जिले के एसपी ने साइबर सेल के सभी 11 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। इससे पहले एसपी ने चार थाना प्रभारी, दो चौकी प्रभारी और सायबर सेल इंचार्ज को पहले ही हटा दिया गया था। इस पूरे मामले की जांच के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी कमेटी गठित किया है। मंगलवार को यह टीम जाँच के लिए मौके पर पहुंची थी।

दरअसल हिरासत में जान गंवाने वाला मृतक दुर्गेश सोनकर राजनांदगांव जिले के भंवरमरा का रहने वाला था। उसके खिलाफ धमतरी जिले के अर्जुनी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। मृतक पर आरोप था वह क्षेत्र के किसानों के धान को ऊंचे दाम देने का झांसा देकर खरीदा था, लेकिन किसानों को पैसा नहीं दिया था।

चेक दिया था, लेकिन वह खाली था। एफआईआर के बाद पुलिस ने दुर्ग से युवक को गिरफ्तार किया था। परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने उन्हें इतना मारा कि उनकी जान चली गई। हालांकि इस पर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

.

Recent Stories