Monday, April 21, 2025

डरो मत, इनकम टैक्स वाला नहीं… जब मुद्रा योजना का लाभार्थी कमाई बताने से झिझका, तो PM मोदी ने ली चुटकी

नई दिल्लीमुद्रा योजना के लाभार्थी केरल के गोपी कृष्णन ने पीएम मोदी को अपनी सक्सेस स्टोरी बताई. गोपी ने बताया कि मुद्रा योजना ने किस तरह से उनकी जिंदगी को बदल दिया. जब वह दुबई में थे, तब उसे सरकार की इस स्कीम के बारे में पता चला.  इस योजना के बारे में जानने के बाद वह दुबई से भारत लौटे आए और मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर दिया. उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि कैसे वह पीएम सूर्य घर से बिजली बना रहे हैं और अच्छा कमा रहे हैं.

दुबई से भारत लौट शुरू किया बिजनेस

गोपी ने पीएम मोदी को बताया कि एक घर पर सूर्य घर का काम पूरा करने में उनको दो दिन का समय लगता है. गोपी ने बताया कि जब वह दुबई से काम छोड़कर भारत वापस लौटे और मुद्रा योजना के जरिए अपना काम शुरू किया तो उनकी मां बहु टेंशन में थीं. डर वही था कि क्या बेटा लोन चुका पाएगा. लेकिन ईश्वर की कृपा से सब हो गया.

हर महीने ढाई लाख से ज्यादा की कमा रहे

पीएम सूर्य घर से मुफ्त बिजली पाने वाले केरल के लोगों के रिएक्शन पर बात करते हुए गोपी कृष्णण ने बताया कि जिन लोगों का बिल पहले 3 हजार रुपए आता था अब उनका बिल 240-250 रुपए के बीच आ रहा है.पीएम ने जब गोपी से पूछा कि बिजली बनाकर वह कितना कमा लेते हैं इस पर जवाब देने से वह झिझकने लगे तो पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि डरो मत इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा. फिर गोपी ने बताया कि वह इस काम से हर महीने वह ढाई लाख रुपए से ज्यादा कमा रहे हैं.

.

Recent Stories