Monday, April 21, 2025

दोनों सदनों से पास ‘वक्फ विधेयक’ को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस, इसके पीछे की पार्टी ने बताई वजह?

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह संसद में पारित ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025’ की संवैधानिकता को बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। राज्यसभा ने वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण प्रावधानों वाले ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को गुरुवार को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ संसद में यह विधेयक पारित हो गया।

मोदी सरकार के सभी हमलों का करेंगे विरोध- कांग्रेस

लोकसभा ने बुधवार देर रात करीब दो बजे इस विधेयक को पारित कर दिया था। कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘कांग्रेस वक्फ (संशोधन) विधेयक की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में बहुत जल्द चुनौती देगी। हम भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों, प्रावधानों और परंपराओं पर मोदी सरकार के सभी हमलों का विरोध करते रहेंगे।’

CAA और RTI का मामला भी सुप्रीम कोर्ट में

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने ‘नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) 2019’ को चुनौती दी जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। उन्होंने कहा कि आरटीआई (RTI) अधिनियम, 2005 में 2019 के संशोधनों को भी कांग्रेस ने चुनौती दी जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

उपासना स्थल अधिनियम का मामला भी कोर्ट में

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘निर्वाचन का संचालन नियम (2024) में संशोधनों की वैधता को कांग्रेस ने चुनौती दी और उसकी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है।’ जयराम रमेश ने कहा, ‘उपासना स्थल अधिनियम, 1991 की मूल भावना को बनाए रखने संबंधी कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जा रही है।’

.

Recent Stories