Tuesday, August 12, 2025

‘अग्निपथ’ के विरोध में भारत बंद, नोएडा, जयपुर में धारा 144 लागू; बिहार में हाई अलर्ट

नई दिल्ली । देश में अग्निपथ योजना को लेकर हिंसक विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवियों ने तांडव मचाया। ऐसे में आज अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसी के चलते यूपी के नोएडा और राजस्थान के जयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी।

भारत बंद आह्वान को मद्देनजर रखते हुए अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। SHO अमोलकदीप ने बताया कि RPF, GRP और रेलवे इंटेलिजेंस के साथ समन्वय बनाकर हमने प्लान बनाया है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ ना कर पाए और किसी भी प्रकार की समस्या ना आए।

.

Recent Stories