पाकिस्तान यानी ‘आतंकिस्तान’ की भारत ने विश्व के मंच पर एक बार फिर से झोली भर-भरकर बेइज्जती की है। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत ने पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) पर राग अलापने को लेकर ऐसी लताड़ लगाई कि पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।दरअसल संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश (Parvathaneni Harish) ने जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तानी दावों और बयानों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार जम्मू-कश्मीर का राग अलापने से भारत का यह अभिन्न हिस्सा पाकिस्तान का नहीं हो जाएगा। पार्वथानेनी ने साफ लहजे में कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।