Monday, February 24, 2025

कोरबा जिले में विवाद के बाद पत्नी की हत्या, पति फरार

कोरबा। जिले के कोरबी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुलहरीया बगबुड़ी पारा में पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 21 फरवरी की रात करीब 11 बजे 55 वर्षीय दशमतीया आयम और उसके पति महासिंह ने एक साथ महुआ शराब का सेवन किया था। शराब के नशे में किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि महासिंह ने अपनी पत्नी दशमतीया बाई पर टंगिया से हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई।

धारदार हथियार से लगातार कई वार करने के कारण महिला के गर्दन, सिर, चेहरा, हाथ, कंधा और जबड़े पर गहरे घाव के निशान पाए गए हैं। घटनास्थल पर रक्तरंजित लाश मिलने की सूचना कोरबी चौकी पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की और हत्यारे महासिंह की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories