Sunday, July 27, 2025

CG Crime : कुक पहुंचा था शराब पीने, जानलेवा हमला

भिलाई : सुपेला पुलिस ने रेस्टोरेंट में खाना बनाने वाले कुक अनिल महतो की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। पुलिस को कुक ने बताया कि वह रिसाली इलाके में रहता है। यहीं पर वह रेस्टोरेंट में कुक का काम करता है।

वह दोस्त योगेश्वर के साथ नगर निगम के समीप शराब दुकान पर शराब पीने गया था। वह और दोस्त दोनों उसके मोबाइल को लेकर बातचीत कर रहे है। उसका मोबाइल सुबह गुम गया था।

इसी दौरान शराब दुकान में पास में तीन अज्ञात लोग भी शराब पी रहे थे। तीनों उसे और दोस्त को गाली-गलौच करने लगे। मना करने पर तीनों ने बीयर की बोतल उसके सिर पर फोड़ दी। इसके बाद तीनों वहां से फरार हो गए। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत की।

.

Recent Stories